पटना में झमाझम बारिश, गर्मी व उमस से राहत; 23 दिनों बाद पारा 40 डिग्री से नीचे आया

पटना में झमाझम बारिश, गर्मी व उमस से राहत; 23 दिनों बाद पारा 40 डिग्री से नीचे आया

पटना में झमाझम बारिश, गर्मी व उमस से राहत; 23 दिनों बाद पारा 40 डिग्री से नीचे आया

पटना वासियों का लंबा इंतजार बुधवार को समाप्त हो गया. आखिरकार माॅनसून ने पटना में दस्तक दे दी. बुधवार की रात साढ़े नौ बजे के करीब आधे घंटे की बारिश ने पूरे शहर को तरबतर कर दिया. इससे शहर के तापमान में कमी आयी और लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली.मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी किया गया था. गुरुवार को भी दिन में बादल छाये रहने और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. बुधवार को पूरे दिन तक बादल छाये रहने के कारण दिन के अधिकतम तापमान में कमी दर्ज की गयी थी. शहर का अधिकतम तापमान 39.2 और न्यूनतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस रहा था.

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राज्य के सभी हिस्सों में माॅनसून एक्टिव हो गया है. कई जिलों में 24 जून से बारिश होने की संभावना है. इससे कई दिनों से भीषण गर्मी और लू की मार झेल रहे लोगों को राहत मिलेगी. मालूम हो कि पटना सहित पूरे बिहार में 15 जून तक माॅनसून कवर कर लेता है. लेकिन, इस बार पांच से छह दिनों की देरी के बाद भी माॅनसून अभी पूरे राज्य में रफ्तार नहीं पकड़ पाया है. इसके कारण राज्य के कई जिलों में लू जैसे हालात बने हुए हैं. बुधवार की बारिश के बाद पूरे बिहार को राहत मिलने की उम्मीद है.मौसम वज्ञानिकों ने पटना में आठ मिमी बारिश का आकलन किया है। पटना के अलावा बांका, नालंदा, नवादा, भोजपुर, अरवल, रोहतास, अरवल और औरंगाबाद में भी आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया था। देर रात कुछ जगहों पर वज्रपात की भी सूचना है। मौसम विभाग ने गुरुवार को भी पटना सहित कई जिलों में बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की है। पटना में गुरुवार और शुक्रवार को बारिश की छिटपुट गतिविधियां बनी रह सकती हैं।पटना के अधिकतम तापमान में बुधवार को 1.3 डिग्री की गिरावट आई। लगातार तीसरे दिन तापमान में कमी के बाद यहां अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम दर्ज किया गया। 23 दिनों के बाद पटना का अधिकतम तापमान 40 डिग्री से नीचे आया है। इससे पहले राजधानी में लगातार हीट वेव या सिवियर हीट वेव की स्थिति बनी हुई थी। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मानसून को आगे बढ़ने की गतिविधियां जारी है। अभी यह उत्तर बिहार के शहरों में अपना प्रभाव बना रहा है। पटना में अगले दो दिनों में इसके प्रसार के आसार हैं।