भीषण गर्मी में शुद्ध पेय जल के लिए तरस रहे महादलितों ने डीएम से लगाई गुहार

भीषण गर्मी में शुद्ध पेय जल के लिए तरस रहे महादलितों ने डीएम से लगाई गुहार

भीषण गर्मी में शुद्ध पेय जल के लिए तरस रहे महादलितों ने डीएम से लगाई गुहार

ज़िले में भीषण गर्मी का दंश झेल रहे है।मौसम की बेरुखी से रूठे मेघदूत वर्षा के बजाए आसमान से आग उगल रहे है ,ताप्ती भूमि और नीचे खिसकते जल स्तर से परेशान लोगो के बीच शुद्ध पे जल की समस्या उतपन्न हो गई है।शुद्ध पे के लिए ग्रामीण डीएम से लगातार गुहार लगा रहे है। सोनहन पंचायत के मिरिया गांव के सैंकड़ो महादलित परिवार ज़िला मुख्यालय पहुँच कर पानी के लिए गुहार लगाई , ग्रामीणों ने कहा किं डीएम साहेब पीने का पानी उपलब्ध करा दीजिए,न ही तो हम सब मर जाएंगे। पानी की समस्या को ले कर पहुंचे महादलितों की इस समस्या को डीएम ने भी गंभीरता से सुनी और तत्काल पीएचडी विभाग को आदेश दिया। वही  ग्रामीण हीरावती देवी ने बताया तेज  गर्मी पड़ रहा  है और हम लोग को पानी नहीं मिल रहा है जबकि पानी के लिए हम लोग को इधर-उधर भटकना पड़ता है