कॉमन सिविल कोड पर उपेंद्र कुशवाहा
कॉमन सिविल कोड के मसले पर भी जेडीयू और बीजेपी आमने-सामने आ गई है। उत्तराखंड के बाद यूपी में कॉमन सिविल कोड बीजेपी लागू करने जा रही है इस मसले को लेकर जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा कॉमन सिविल कोड का विरोध किया है उन्होंने कहा है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा है कोई समस्या तो है नहीं जो निदान करने के लिए नई बात की जाए बिहार में नए सिरे से कोई नई किस करने की कोई बात नहीं है उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार में कॉमन सिविल कोड लागू नहीं हो सकता बिहार वासी आपस में मिलजुल कर रह रहे हैं तो यहां लागू होने की बात कहां से उठ रही है। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हिंदुस्तान तो विभिन्न अदाओं से भरा हुआ देश है और यही विस्तृत रहन-सहन खान-पान वेशभूषा यहां की विरासत भी मिली जुली है यही संस्कृति लागू है और हमारे देश की यही संस्कृति खूबसूरती भी है इस खूबसूरती को बिगाड़ने का क्या मतलब इसमें कुछ भी छेड़छाड़ करने की कोई जरूरत नहीं है।