ओडिशा के बालासोर में भीषण ट्रैन हा/दसे मे घायल बिहार के40 यात्री पहुँचे अररिया
ओडिशा के बालासोर में भीषण ट्रैन हा/दसे मे घायल बिहार के40 यात्री पहुँचे अररिया
उड़ीसा के बालासोर में भीषण ट्रेन हादसे में कई लोग ऐसे भी हैं जिनपर खुदा की नेमत रही, वही उड़ीसा के बालासोर से 40 यात्रियों की बस रविवार देर रात अररिया पहुँची. इन यात्रियों में अररिया के 24 किशनगंज के दो दरभंगा के 9 समस्तीपुर के तीन और सीतामढ़ी के 2 यात्री शामिल है।वही जिला प्रशासन की ओर से इन के लिए चिकित्सा, भोजन का इंतजाम किया गया है। इसके बाद सभी यात्रियों को अपने गृह जिले के लिए रवाना किया जाएगा. जिला प्रशासन की तरफ से अररिया अनुमंडल पदाधिकारी, आपदा प्रबंधन पदाधिकारी तैनात दिखे वहीं अररिया से भाजपा सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने भी यात्रियों से बात की और उन्हें ढांढस बंधाया. कोरोमंडल एक्सप्रेस में सवार इन यात्रियों ने वह खौफनाक मंजर की तस्वीर कैमरे के सामने प्रस्तुत की और बताया कि ट्रेन में सवार कई मुसाफिर हमारे जैसे खुशकिस्मत नहीं थे जिनकी हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। वही जिला आपदा पदाधिकारी और अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि इन यात्रियों को गणतव्य तक पहुंचने के लिए सारी सुविधाएं दी जा रही है. वहीं सांसद ने कहा की भीषण ट्रैन हादसे से ये सभी यात्री अभी भी सहमें हुए है.सांसद प्रदीप सिंह ने कहा कि इनसभी पर ईश्वर की कृपा रही कि ये लोग सुरक्षित हैं.