गया में अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा का हुआ आयोजन, केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने किया उद्घाटन
बिहार को धार्मिक राजधानी कहे जानेवाले गयाजी में आज विशाल शोभायात्रा के साथ अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा का शुभारंभ किया गया, भारत सरकार में केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर इसका उद्घाटन किया, देशभर से सैकड़ों की संख्या में पहुंचे तीर्थ पुरोहितों के बीच प्रमुख तीर्थ क्षेत्रों को धार्मिक न्यास बोर्ड के तहत जबरन शामिल किए जाने को लेकर चर्चाएं गर्म रही.
तीर्थ पुरोहितों के महाकुंभ में पहुंचे भारत सरकार के केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह से मांग की, की जजिया टैक्स जैसी भारत सरकार की परंपरा से मुक्त किया जाए। पुरोहितों की बातों को भारत सरकार के प्रतिनिधि आरसीपी सिंह ने गंभीरता से सुना और भारत सरकार के चार धाम देवस्थानम रोड पर सरकार से तीर्थ पुरोहितों की बातों को गंभीरता से रखने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश जी पाठक ने सरकार के प्रतिनिधि आरसीपी सिंह से देशभर के तीर्थ पुरोहितों के हालात को गंभीरता से लेने का अनुरोध किया