तेजस्वी यादव की ओर से 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने पर नीरज कुमार बोले- अब लालटेन युग खत्म!
तेजस्वी यादव की ओर से 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने पर नीरज कुमार बोले- अब लालटेन युग खत्म!
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नेता वादों की बरसात कर रहे हैं। इसी बीच तेजस्वी यादव ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तर्ज पर बिहार के लोगों को 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा किया है। तेजस्वी यादव ने अपनी आभार यात्रा के दौरान कहा कि लोग महंगे बिजली बिलों से परेशान हैं। उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार बनी तो बिहार के लोगों को 200 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी। इस वादे पर सत्ताधारी जेडीयू और बीजेपी ने तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला है। वही जेडीयू नेता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव के इस वादे को बकवास बताया है। उन्होंने कहा कि बिहार अब लालटेन युग से बाहर आ चुका है और विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं।
नीरज कुमार ने कहा, 'आरजेडी के 15 वर्षों के शासनकाल के दौरान केवल 33 हजार सरकारी नौकरियां दी गईं और इसके बदले लोगों की जमीन पर कब्जा कर लिए।' उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को यह स्वीकार कर लेना चाहिए कि नीतीश कुमार के कारण ही बिहार में विकास हुआ है।इससे पहले तेजस्वी यादव अपनी आभार यात्रा के दौरान लगातार लोगों से मिल रहे हैं और उनकी समस्याएं सुन रहे हैं। यात्रा के दौरान उन्होंने पाया कि लोग बढ़ते हुए बिजली बिलों को लेकर काफी परेशान हैं। लोगों की इस परेशानी को देखते हुए तेजस्वी यादव ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अगर राज्य में उनकी सरकार बनती है तो 200 यूनिट तक बिजली बिल्कुल मुफ्त होगी।