नए साल के जश्न में पर रोक....

पटना: ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखतें हुए राज्य सरकार ने 31 दिसंबर से दो जनवरी तक राज्य के सभी पार्क और उद्यान को पूर्णतः बंद रखने का निर्णय लिया है. मंगलवार की शाम गृह विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. गृह विभाग ने जारी आदेश में कहा है कि ओमिक्रॉन संक्रमण के प्रसार और नववर्ष की पूर्व संध्या तथा नए साल में होने वाले आयोजनों तथा सार्वजनिक स्थलों पर संभावित भीड़ को रोकने के लिए यह फैसला लिया गया है.