नीरज कुमार ने भाजपा पर कसा तंज कहा भाजपा CM नीतीश से डर गई
नीरज कुमार ने भाजपा पर कसा तंज कहा भाजपा CM नीतीश से डर गई
विपछी दल के बैठक के बाद महा गठबन्धन का नया नामकरण के बाद जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने का प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पर करारा हमला करते हुए कहा कि INDIA गठबन्धन जवाब मांगता है की मणिपुर क्यों जल रहा है, और साथ ही साथ वहां के रहने वाले महिलों पर अत्याचार क्यों हो रहा है।
वही आगे नीरज कुमार ने कहा कि NDA की बैठक में ऐसे लोगो को बुलाया गया जिनका लोक सभा में एक संसद भी नहीं है । भाजपा नीतीश कुमार से डर गए है, बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि 2024 में इनका पूरा प्रोफ़ाइल ही बंद हो जायेगा। आगे उन्होंने तंज कस्ते हुए कहा की खुद पीएम मोदी भी कह रहे है की वोट फोर INDIA यानी की वह भी हार मान लिया.