'बिहार में फूड प्रोसेसिंग यूनिवर्सिटी खोलने की तैयारी में केंद्र सरकार' पशुपति कुमार पारस
केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने जानकारी देते हुए कहा की सरकार द्वारा बिहार में फूड प्रोसेसिंग यूनिवर्सिटी खोलने की योजना है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने उत्तर बिहार में फूड प्रोसेसिंग विश्वविद्यालय स्थापित करने का फैसला किया है. पशुपति पारस सोमवार को पटना में थे, जहां उन्होंने खाद्य प्रसंस्करण गतिविधियों में इंट्रेस्ट रखने वाले बिहार और पूर्वोत्तर राज्यों के उद्यमियों को प्रशिक्षण देने के लिए Capacity Enhancement Centre (CEC) कार्यालय का उद्घाटन किया.