राजद विधायक मुकेश रौशन ने शिक्षा विभाग पर लगाया गंभीर आ/रोप कहा...
राजद विधायक मुकेश रौशन ने शिक्षा विभाग पर लगाया गंभीर आ/रोप कहा...
बिहार विधानसभा के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है, लेकिन आज भी हंगामे का असार हैं, बता दे कि RJD विधायक मुकेश रौशन ने सदन के बहार मीडिया से बात करते हुए उन्होंने शिक्षा विभाग पर गंभीर आरोप लगाया है, आरोप लगते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में कई घोटाले हुए अब टैबलेट घोटाला हुआ है,
वही विधायक मुकेश कुमार रोशन ने बजाप्ते सबूत के साथ दिखाया की किस प्रकार शिक्षा विभाग में टेबलेट घोटाला हो रहा है, और उन्होंने अधिकारियो पर गंभीर आरोप भी लगाए है, वही मुकेश रौशन ने कहा की जो टेबलेट 10 हज़ार में मिल सकता है उससे 13 हज़ार में ख़रीदा जा रहा है और वो भी विदेशी कंपनियों के द्वारा।