जीवेश मिश्रा ने तेजश्वी यादव पर बोला सियासी ह/मला कहा सदन से गायब है इनके नेता
जीवेश मिश्रा ने तेजश्वी यादव पर बोला सियासी ह/मला कहा सदन से गायब है इनके नेता
केंद्रीय बजट पास होने के बाद बिहार विधानसभा में विपक्ष के तमाम विधायक केंद्र सरकार पर हमला बोल रहा हैं, साथ ही साथ विपक्ष का कहना हैं कि बिहार के साथ नीतीश कुमार ने समझौता कर लिया है, जिसको लेकर बीजेपी नेता जीवेश मिश्रा ने कहा कि जितनी अपेक्षा हम लोगों को नहीं थी उससे ज्यादा बिहार को पैकेज केंद्रीय बजट में दिया गया है
वही उन्होंने तेजश्वी यादव पर तंज कस्ते हुए कहा की बिहार विधानसभा का सत्र चल रहा है और इनके नेता तेजश्वी यादव गायब है, वही आगे उन्होंने कहा की ये लोग परोवार वादी लोग है और हम राष्ट्र वादी लोग है, हम राष्ट्र के लिए काम करते है,