94 साल के प्रकाश सिंह बादल फिर चुनावी जोर-आजमाइश के मूड में, शिअद बना रहा खास रणनीति

पंंजाब ही नहीं देश के सबसे वयोवृद्ध नेताओं में शामिल पंजाब विधानसभा चुनाव में भी सियासी पारी खेलने के मूड में हैं। आने वाले 8 दिसंबर को 94 साल की आयु पूरी करने जा रहे सीनियर बादल को शिरोमणि अकाली दल लंबी विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी कर रहा है। दरअसल, पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर शिअद साख रणनीति तैयार कर रहा है और प्रकाश सिंह बादल को चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी इसी रणनीति का हिस्सा है।बता दें कि शिरोमणि अकाली दल का पंजाब में बहुजन समाज पार्टी के साथ चुनावी समझौता है। इसके तहत शिरोमणि अकाली दल के हिस्से में 97 सीटें आई हैं। इनमें से 89 सीटों के लिए शिअद ने अपने उम्मीदवारों के नााम घोषित कर दिए हैं, लेकिन उसने सबसे अहम सीट लंबी सीट के लिए अभी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। इस सीट पर प्रकाश सिंह बादल चुनाव जीतते रहे हैं। प्रकाश सिंह बादल अब तक दस बार विधायक रह चुके हैं और ज्यादातर बार वह लंबी सीट से ही चुनाव लड़ते रहे हैं। इस बार माना जा रहा था कि सीनियर बादल इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे।