बिहार में जज के बाद अब थाने के अंदर दारोगा से हाथापाई, दरभंगा में दोस्त को छुड़ाने आए युवक ने ईंट से किया हमला

बिहार में जज के बाद अब थाने के अंदर दारोगा से हाथापाई, दरभंगा में दोस्त को छुड़ाने आए युवक ने ईंट से किया हमला

अभी मधुबनी के झंझारपुर में एडीजे अविनाश कुमार के साथ घोघरडीहा के थानाध्यक्ष व एक अन्य पुलिस अधिकारी के द्वारा मारपीट किए जाने का मामला शांत नहीं हुआ कि दरभंगा जिले के बहादुरपुर थाना में एक युवक ने घुसकर पुलिस अवर निरीक्षक (दारोगा) के साथ दुर्व्यवहार कर दिया। दारोगा नेपाली कुमार ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में कहा है कि कांड संख्या 573-21 के नामजद आरोपित सौरभ कुमार साह को गिरफ्तार कर थाने लेकर आया। मैं अभी सौरभ से पूछताछ कर रहा था। इसी बीच उसके बचाव में एक युवक आया और शोर मचाने लगा कि उसकी गिरफ्तारी क्यों की गई है। मैंने युवक को शांत कराने की कोशिश की। युवक का नाम पूछने पर उसने इन्कार कर दिया। मैंने बाहर जाने को कहा तो वह नहीं गया। धमकी देने लगा। हाथापाई की। इसके बाद थाने के अन्य कर्मियों के समझाने के बाद भी वह नहीं माना। अंत में आक्रोशित हो गया और मेरे ऊपर ईंट से जान मारने की नीयत से प्रहार किया, जिसमें मैं बाल-बाल बच गया। पुलिस कर्मियों के साथ उसे पकड़ा। नाम पता पूछा तो पहले तो इसमें पुलिस बरगलाने की कोशिश की। अंत में संतोष कुमार साह के रूप में उसकी पहचान हुई। दारोगा के आवेदन पर मामले में संतोष कुमार साह के खिलाफ थाने में कांड संख्या-574-21 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले की जांच चल रही है। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि मारपीट की घटना थाने में नहीं हुई है। संतोष ने दरोगा के साथ हाथापाई की कोशिश की है। ईंट चलाया, जिसमें दारोगा बच गए। इस बीच सरकारी काम बुरी तरह प्रभावित हुआ है।