दिवाली और छठ पूजा से 2 महीने पहले ही UP-बिहार जाने वाली सभी ट्रेनें फुल

दिवाली और छठ पूजा से 2 महीने पहले ही UP-बिहार जाने वाली सभी ट्रेनें फुल

 यदि आप यूपी- बिहार के रहने वाले हैं और दिवाली व छठ पूजा पर घर जानें चाहते हैं तो आपको लिए यह बड़ी खबर है. कहा जा रहा है कि दिवाली व छठ पूजा से 2 महीने पहले ही इस रूट पर चलने वाली सभी ट्रेनें फुल (Trains Full) हो गई हैं. ऐसे में जिन्होंने अभी तक टिकट बुक नहीं किया उन्हें अब त्योहारों में चलने वाली स्पेशल ट्रेनों का इंतजार करना होगा. हालांकि, अभी स्पेशल ट्रेनों की घोषणाएं नहीं हुई हैं. उत्तर रेलवे प्रवक्ता ने बताया कि नवंबर में दिवाली और छठ के लिए ट्रेनों में काफी तेजी से बुकिंग हुई है. देखते ही देखते दो महीने पहले ही सभी ट्रेनें फुल हो गई हैं.उत्तर रेलवे प्रवक्ता ने बताया कि दिवाली व छठ पूजा पर यात्रियों की वजह से स्टेशनों पर भीड़ बढ़ने की संभावनाएं हैं. ऐसे में स्टेशन पर साफ- सफाई का पूरा ध्यान रखा जाएगा. वहीं, कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए स्टेशनों पर कोविड जांच की भी व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने बताया कि भीड़ को देखते हुए अलग- अलग प्लेटफॉर्म से ट्रेने चलाई जाएंगी. ताकि एक समय में एक प्लेटफॉर्म पर ज्यादा भीड़ न लगे. वहीं, सुरक्षा व्यवस्था पर भी पूरा फोकस दिया जाएगा. प्रवक्ता के मुताबिक, एंट्री गेट से लेकर प्लेटफॉर्म तक जगह- जगह आरपीएफ के जवान तैनात रहेंगे.