आरा: ब्रेन हैमरेज के मरीज को नहीं मिला स्ट्रेचर, परिजनों ने बोरे में सुलाकर इमरजेंसी वार्ड तक पहुंचाया

आरा: ब्रेन हैमरेज के मरीज को नहीं मिला स्ट्रेचर, परिजनों ने बोरे में सुलाकर इमरजेंसी वार्ड तक पहुंचाया

आईएसओ से मान्यता प्राप्त आरा सदर अस्पताल के इमरजेंसी परिसर में स्ट्रेचर नहीं मिलने के कारण परिजन अपने मरीज को बोरे पर सुलाकर ओपीडी स्थित सीटी स्कैन सेंटर से इमरजेंसी वार्ड में लाते नजर आए। बताया जाता है कि मरीज इमादपुर थाना क्षेत्र के बिहटा गांव निवासी स्व. विश्वनाथ पंडित की 80 वर्षीया पत्नी फूलझारो कुंअर है। इस संबंध में उक्त मरीज के बेटे ने बताया कि शुक्रवार की सुबह उसकी मां घर में ही फिसलकर गिर गई थी। इसके बाद उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए तरारी रेफरल अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टर ने बताया कि उन्हें ब्रेन हैमरेज हो गया है।इसके बाद परिजन उन्हें आरा सदर अस्पताल ले आए, जहां चिकित्सक ने उन्हें देखकर सीटी स्कैन कराने की सलाह दी। लेकिन, जब उन्हें सिटी स्कैन सेंटर ले जाने के लिए इमरजेंसी वार्ड के स्वास्थ्य कर्मियों से स्ट्रेचर की मांग की गई तो उन्होंने बताया कि एक स्ट्रेचर पोस्टमार्टम रूम में गया है और एक वार्ड में गया है।