10 दिनों में 58 बच्चे भर्ती, 8 की मौत, स्वास्थ्य मंत्री ने लिया PMCH का जायजा
बुखार के प्रकोप के बीच छोटे बच्चों के इलाज पर बड़ा संकट खड़ा हो गया है. एक साथ कई तरह के बुखार का प्रकोप है. हालांकि इलाज के बाद बच्चे ठीक भी हो जा रहे हैं. इस बीच शुक्रवार को पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल ने बच्चों के इलाज व भर्ती संबंधित बीते 10 दिन की रिपोर्ट जारी की गयी है जिसमें बताया गया है कि निमोनिया से ग्रस्त कुल 58 बच्चे को 10 दिन के अंदर शिशु रोग विभाग में भर्ती कराया गया.इनमें आठ बच्चों की मौत हो गयी. जबकि करीब 12 से अधिक बच्चे स्वास्थ होकर अपने घर चले गये. वर्तमान में करीब 38 निमोनिया ग्रस्त बच्चों का इलाज शिशु रोग विभाग में चल रहा है.नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के शिशु रोग विभाग में 84 बेड वाले वार्ड में 80 मरीज को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है. अस्पताल के अधीक्षक डॉ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को अस्पताल में निमोनिया व बुखार पीड़ित पांच और बच्चे को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है.अधीक्षक ने बताया कि एक मरीज मस्तिष ज्वर पीड़ित है. जो ठीक है. अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ सरोज कुमार ने बताया कि निमोनिया पीड़ित 26 बच्चों का इमरजेंसी में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्री पहुंचे पीएमसीएच बच्चों के परिजनों से की बातचीत