BPSC 2021: प्रोजेक्ट मैनेजर के प्री एग्जाम की आंसर शीट हुई जारी

बिहार लोक सेवा आयोग ने प्रोजेक्ट मैनेजर प्री एग्जाम की आंसर शीट जारी कर दी है.आयोग ने प्रश्न पत्र की सभी सीरीज O,B, C, D, E की आंसर शीट की जारी कर दी है.ऐसे में अभ्यर्थी आंसर शीट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.ये आवेदन परीक्षा प्रोजेक्ट मैनेजर के रिक्त 69 पदों को भरने के लिए मांगे गए थे. इस एग्जाम में क्वालीफाई उम्मीदवारों को अब मेन एग्जाम में बैठना होगा. इसके बाद इंटरव्यू लिया जाएगा. वहीं, अगर कोई उम्मीदवार आंसर शीट से संतुष्ट नहीं है तो वो आंसर शीट की खिलाफ आपत्ति 5 सिंतबर तक दर्ज करा सकता है. ये एग्जाम 8 अगस्त 2021 को दोपहर 12 बजे से सवा दो बजे के बीच हुआ था.ये एग्जाम बिहार के पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर और गया में होगी. इससे पहले यह 11 अप्रैल को आयोजित होनी थी, लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था