Darbhanga Airport से सीधी उड़ान के हो रहे है फायदे, विदेशी पर्यटकों का भी बढ़ रहा झुकाव

Darbhanga Airport से सीधी उड़ान के हो रहे है फायदे, विदेशी पर्यटकों का भी बढ़ रहा झुकाव

 बिहार के दरभंगा से उड़ान योजना के अंतर्गत हवाई सेवा शुरू होने से देश में रहने वालों के साथ-साथ विदेशी पर्यटकों को भी फायदे हो रहे है. विदेशी पर्यटकों का बिहार और दरभंगा के क्षेत्रों में  आवागमन जारी है. दरभंगा और उनके आसपास  के ऐतिहासिक जगहों को  देखने के लिए फ्रांस से आए तीन विदेशी पर्यटक  दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचे. जहां उनको फूलों की माला पहनाकर शानदार स्वागत किया गया. ये तीनों युवक आगामी तीन दिनों तक जिले में रहेंगे और यहां के महत्वपूर्ण स्थलों का भ्रमण कर बारिश का आनंद उठाएंगे.  दरभंगा से सीधी विमान सेवा शुरू होने से यहां पर्यटकों का आना-जाना भी काफी बढ़ गया है. विदेश में रहने वाले लोग जिन्हें बिहार की ऐतिहासिक जगहों और यहां के लोगों में रूझान है. वो अब एयरपोर्ट की सुविधा का पूरा-पूरा फायदा उठा रहे है. फ्रांस से घूमने आए तीनों युवक फैबियन, ल्यूको और वेनसंड अपने भारतीय मित्र के मार्गदर्शन में दरभंगा पहुंचे.  इनमें से एक युवक मुंबई में एक निजी कंपनी में कार्यरत है, तीनों युवक दरभंगा घूमने को लेकर काफी उत्साहित है. युवकों ने बताया कि इनका काफी समय से बिहार के जगहों पर घूमने का मन था. अब वो बिहार आए है तो मिथिला पेंटिंग से लेकर नालंदा विश्वविद्यालय सब घूम कर जाएंगे.