बिहार के नालंदा में बड़ा मामला, प्रसूता को चढ़ा दिया HIV संक्रमित का खून, सदर अस्‍पताल की घटना

बिहार के नालंदा में बड़ा मामला, प्रसूता को चढ़ा दिया HIV संक्रमित का खून, सदर अस्‍पताल की घटना

सदर अस्पताल में 13 दिन पहले एक प्रसूता महिला को एचआइवी संक्रमित व्‍यक्ति का रक्त (HIV Infected Blood) चढ़ा दिया गया। मामला सामने आने के बाद सनसनी फैल गई। अब दोष एक - दूसरे पर मढ़ने का खेल चल रहा है। अस्‍पताल उपाधीक्षक ने माना है कि यह गंभीर मामला है। किसी मरीज की जान से खिलवाड़ किया गया है। इस मामले में ब्‍लड बैंक प्रभारी को शोकॉज किया गया है। सदर अस्पताल की आइसीटीसी की प्रभारी रीता कुमारी ने कहा कि सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्त जमा करने से पहले जांच की गई थी। परंतु प्राथमिक जांच में एचआइवी संक्रमण का पता नहीं चल सका। क्योंकि रक्त देने वाला व्यक्ति एचआइवी की दवा एवीआर ले रहा था। अगर रक्त की कंफरमेटरी जांच की गई होती तो ऐसी चूक नहीं होती। मामला यह है कि बीते तीन नवंबर को एक एचआइवी पीड़िता की सदर अस्पताल में डिलेवरी हुई थी। उसे रक्त की जरूरत पड़ी तो संक्रमित पति ने एक यूनिट रक्त ब्लड बैंक में जमा कर दिया, उसके बदले दूसरा रक्त प्रसूता को चढ़ा दिया गया। दंपती ने खुद के एचआइवी संक्रमित होने की बात छुपा ली थी। बात आई गई हो गई।