Bigg Boss 15: सिंबा नागपाल के बाद अब ये कंटेस्टेंट होने वाला है घर से बाहर, शॉक्ड रह गए सलमान खान
बिग बॉस 15 में इन दिनों एलिमिनेशन का दौर चल रहा है। एक तरफ वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर लोग घर से अंदर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ एक-एक करके घर के पुराने सदस्यों को बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है। पिछले दिनों सिंबा नागपाल को घर से बेघर कर दिया गया तो फैंस शॉक्ड रह गए। अब हम आपको एक और नाम बताने वाले हैं जसके शो जीतने की उम्मीद थी पर घर में कुछ ना करने के चलते उसे भी बाहर कर दिया गया।जी हां बिग बॉस से जुड़ी हर खबर देने वाली 'द खबरी' ने बड़ी ब्रेकिंग न्यूज शेयर की है। इसमें दावा किया गया है कि टीवी और फिल्मों में झंड़े गाड़ने वाले जय भानुशाली को भी शो से बाहर कर दिया गया। हालांकि इस खबर की अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है। इन्होंने भी अपने ट्वीट में लिखा है कि इसके कंफर्मेशन का इंतजार बाकी है।इस ट्वीट के बाद से ही ट्विटर पर #BiggBoss 15 और #JayBhanushali ट्रेंड कर रहे हैं। जया के एलिमिनेशन से फैंस खासे नाराज हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स अपनी नाराजगी जाहिर भी कर रहे हैं। सिर्फ जय ही नहीं बल्कि सिंबा के लिए भी लोग ट्वीट कर रहे हैं कि उन्हें शो में वापस लाना चाहिए। वहीं सिंबा, प्रतीक, करण कुंद्रा और उमर रियाज को भी लेकर फैन्स अपनी अपनी बात रख रहे हैं।