एक बार फिर सुर्खियों में छाए 'सुपर 30' हीरो Anand Kumar, इस राष्ट्रीय पुरस्कार से किए गए सम्मानित

एक बार फिर सुर्खियों में छाए 'सुपर 30' हीरो Anand Kumar, इस राष्ट्रीय पुरस्कार से किए गए सम्मानित

'सुपर-30' के संस्थापक और गणितज्ञ आनंद कुमार  को गणित सिखाना आसान बनाने एवं गरीब बच्चों को आईआईटी की प्रवेश परीक्षाओं में सफल बनाने के लिए उन्हें कोचिंग देने को लेकर राष्ट्रीय अध्यापक वैज्ञानिक परिषद (एनसीटीएस) ने 'साराभाई अध्यापक वैज्ञानिक राष्ट्रीय मानद पुरस्कार 2021' प्रदान किया है.एनसीटीएस के अध्यक्ष चंद्रमौली जोशी ने यहां एक बयान में बताया कि रविवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर डिजिटल तरीके से हुए एक कार्यक्रम में बिहार के निवासी कुमार को इस संगठन की आजीवन सदस्यता भी प्रदान की गई. जोशी के अनुसार, कुमार करीब दो दशकों से कमजोर तबकों के बच्चों को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान में दाखिले से संबंधित प्रवेश परीक्षा 'जेईई एडवांस्ड'  के लिए कोचिंग दे रहे हैं.