बिहार: 32 जिलों में नहीं मिले कोरोना के एक भी मरीज, पटनावासियों को भी मिली राहत वाली खबर

बिहार: 32 जिलों में नहीं मिले कोरोना के एक भी मरीज, पटनावासियों को भी मिली राहत वाली खबर

 बिहारवासियों के लिए राहत भरी खबर है. खास तौर पर राजधानी पटना के लोगों के लिए यह खबर काफी सुकून देने वाली हो सकती है. दरअसल स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार बिहार में लगातार कोरोना मरीजों  की संख्या घट रही है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से 7 सितंबर को जारी किए गए आंकड़ों पर नजर डालें तो 6 सितंबर को बिहार में कोरोना के महज 6 मरीज मिले हैं, वहीं राजधानी पटना की बात करें तो यहां एक भी कोरोना मरीज नहीं मिला है.भले ही बिहार के कई जिलों में मरीजों की संख्या शून्य तक पहुंच गयी, लेकिन अगर बात करें राजधानी पटना की तो पिछले 21 दिनों में यह पहली बार है जब यहां किसी एक दिन एक भी मरीज नहीं मिला है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार 6 सितंबर को पटना में कोरोना के एक भी मरीज नहीं मिले हैं. हालांकि अभी भी पटना में कोरोना के 11 एक्टिव मरीज हैं. वहीं राज्य में कुल कोरोना कोरोना एक्टिव मरीजों की बात करें तो उनकी संख्या 54 है.