तेज प्रताप अचानक पहुंचे जेपी निवास तो आई लालू यादव की याद, कहा- लोकनायक के करीब थे पापा

तेज प्रताप अचानक पहुंचे जेपी निवास तो आई लालू यादव की याद, कहा- लोकनायक के करीब थे पापा

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव आज अचानक जेपी निवास चरखा समिति पहुंच गए. यहां आने के बाद उन्हें अपने पिता की याद हो आई. जेपी निवास में लोकनायक जयप्रकाश नारायण से जुड़ी चीजों को देखकर तेज प्रताप बोले, इसी निवास में पिताजी ने लोकनायक के साथ मिलकर छात्रों के हित के लिए काम किया था. हम भी अपने छात्र संगठन के लिए यहां आए हैं. बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने जेपी के चित्र को प्रणाम कर आशीर्वाद भी लिया.तेज प्रताप ने कहा कि बहुत दिनों से इच्छा थी कि यहां आएं. आज जेपी की बायोग्राफी और उनसे जुड़ी चीजें देखीं. लोग बताते हैं कि जिस कमरे में जेपी रहते थे, उसी जगह मेरे पिताजी उनसे मिला करते थे. जिस तरह लोकनायक से प्रेरणा पाकर मेरे पिता ने छात्र हित में काम किया, छात्रों की आवाज उठाई, हम भी उसी तरह अपने छात्र संगठन के लिए आशीर्वाद लेने यहां आए हैं. तेज प्रताप ने कहा कि हमारे संगठन के तमाम छात्रों और पदाधिकारियों की इच्छा थी कि छात्र जनशक्ति परिषद के लिए हम यहां आकर संकल्प लें. बिहार से बेरोजगारी मिटाने, स्वास्थ्य, शिक्षा, भ्रष्टाचार आदि की जो समस्याएं हैं, उसे खत्म करने का संकल्प लें. हम लोग इसलिए आज यहां आए हैं.