बिहार के खनन मंत्री ने दिया आश्वासन, दशहरा से पहले गया के लोगों को सरकारी दर पर मिलेगा बालू
खनन मंत्री जनक राम ने कहा कि पूरे बिहार में बालू की कोई दिक्कत नहीं होगी। राज्य के आठ जिलों में सरकारी दर पर बालू का उठाव शुरू हो गया है। मंत्री ने कहा कि गया में बालू की किल्लत को दूर करने के लिए आए हैं। अब बालू पर कोई संकट नहीं होगा। खनन विभाग द्वारा निविदा निकालने की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि दशहरे से पहले विभागीय प्रक्रिया को पूरा करते हुए लोगों को बालू मिलने लगेगा। यहां के लोगों को सरकारी दर पर हीं बालू मिलेगा। इसे लेकर विभागीय पदाधिकारी को आवश्यक निदेश दिए गए हैं।खनन मंत्री गया प्रवास के दौरान बीआर अंबेडकर छात्रावास पहुंचे। भाजपा जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा उनके साथ में थे। छात्रों से मंत्री ने मुलाकात की। मंत्री ने दो टूक शब्दों में कहा कि ग्रामीण क्षेत्र से छात्र यहां पढऩे के लिए आए हैं। कोई प्रशासन तंग नहीं करेगा। एनडीए की सरकार है, इसलिए निर्भीक होकर पढ़ाई करें। मंत्री खुद अनुसूचित वर्ग परिवार से आते हैं, इसलिए छात्रों की व्यथा और परेशानी को समझते हैं। मेहनत से पढ़ाई करें। तभी जीवन आगे बढ़ सकते हैं। हर स्तर पर सरकार मदद करेगी।