बिहार में साढ़े तीन लाख शिक्षकों को जल्द मिलेगा वेतन, 80 हजार स्कूलों में मनेगा मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह
दशहरा से पहले बिहार के साढ़े तीन लाख प्रारंभिक शिक्षकों को वेतन भुगतान सुनिश्चित होगा। इसके लिए सरकार ने सभी 38 जिलों को 783 करोड़ 30 लाख 10 हजार रुपये जारी कर दिया। शिक्षा विभाग ने सप्ताह के अंदर शिक्षकों को डीबीटी के माध्यम से वेतन भुगतान सुनिश्चित करने का आदेश सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को दिया है। इधर, प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को मानसिक रूप से अधिक सबल बनाने के लिए सरकार एक अनोखा अभियान शुरू कर रही है।राज्य ब्यूरो, पटना : राज्य के 80 हजार प्रारंभिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 'हैप्पीनेस जोनÓ बनाया जाएगा, जहां विद्यार्थी अपने विचारों और भावनाओं के विषय में खुलकर चर्चा करेंगे। पइसके लिए प्रत्येक विद्यालय परिसर में एक जगह तय किया जाएगा। केंद्र सरकार के आदेश के आलोक में शिक्षा विभाग की ओर से इसके कार्यान्वयन करने का निर्देश सभी 38 जिलों को दिया गया है।