हेमंत सोरेन को CM नीतीश का जवाब, राजनीतिक लाभ के लिए बिहार-झारखंड के संबंधों पर न करें टिप्पणी
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पिछले दिनों भोजपुरी और मगही भाषा को लेकर की गई विवादास्पद टिप्पणी का मामला गरमाता जा रहा है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हेमंत सोरेन के इस बयान पर आपत्ति जताई है. सोमवार को अपने जनता दरबार कार्यक्रम के बाद उन्होंने कहा कि जिन लोगों को इस बात एहसास नहीं है, वो इस तरीके का बयान देते हैं. पूर्व में बिहार और झारखंड दोनों एक ही थे. इन दोनों राज्यों के लोगों का एक दूसरे के प्रति काफी प्रेम है. राजनीतिक तौर पर लोग क्या बोलते हैं, क्या बात समझ में नहीं आती है.सीएम नीतीश ने कहा कि झारखंड बिहार से अलग हो गया है, हम इस बात की इज्जत करते हैं. लेकिन बिहार और झारखंड दोनों भाई और एक ही परिवार के सदस्य हैं. पूरा देश एक परिवार है. बिहार को झारखंड पर और झारखंड को बिहार पर कुछ बोलने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि पहले बिहार के लोग काम के लिए झारखंड जाते थे, अब कोई नहीं जाता है. बिहार-झारखंड के बंटवारे से बिहार में मायूसी आ गई थी. लेकिन अब कोई झारखंड को याद नहीं करता. अब बिहार में विकास हो रहा है और काम हो रहा है.