मत्था टेकने अजमेर पहुंचे JDU के इकलौते मुस्लिम मंत्री, मांगी नीतीश कुमार को PM बनाने की दुआ
बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान (Bihar Minister Jama Khan) एक बार फिर से चर्चा में हैं. दरअसल जमा खान अजमेर के दौरे पर है और वहां जाकर उन्होंने ख़्वाजा गरीब नवाज के दरगाह पर ताजपोशी की लेकिन इस दौरान उन्होंने जो दुआ मांगी वो दिलचस्प है. उन्होंने ख़्वाजा से दुआ मांगी है कि जिस तरह से बिहार में नीतीश कुमार हर जाति और धर्म के विकास के लिए जी जान से मेहनत कर रहे हैं और पूरे देश में उसकी चर्चा हो रही है, उसी को देखते हुए देश की बागडोर भी नीतीश कुमार को दे देनी चाहिए, ताकि देश में भी अमन चैन रहे और देश का विकास भी तेज गति से हो सके.इसके पहले भी जमा खान अपने बयानो को लेकर चर्चा में रहे हैं. उन्होंने कहा था कि उनके पूर्वज राजपूत थे और उन्होंने धर्मांतरण करके इस्लाम क़बूल कर लिया था. अगर कोई धर्म अपनी मर्जी से बदलता है तो इसमे कोई बुराई नहीं है. जमा ने कहा था कि आज भी उनके खानदान के आधे लोग हिंदू हैं और वो अपने हिंदू रिश्तेदारों से मुलाक़ात करते रहते हैं. जमा के इस बयान के बाद काफ़ी विवाद हुआ था. बाद में जमा खान ने सफाई देते हुए कहा था कि उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया था.