कोर्ट मैरिज करने वाली बेटी का पिता के नाम संदेश- मुझे टॉर्चर करवाना बंद कीजिए, 4 दिनों से हमने कुछ नहीं खाया
वैशाली जिला में प्रेम प्रसंग का एक नया मामला सामने आया है. राजस्थान के हनुमानगढ़ निवासी युवती ने वैशाली के हाथसार गंज निवासी युवती से शादी कर ली. युवती का दावा है कि वह सांसद निहालचंद मेघवाल ऊर्फ निहालचंद चौहान की बहन है. युवती ने एक वीडियो जारी कर खुद की जान बचाने की गुहार लगा रही है. साथ ही पिता से आग्रह कर रही है कि उन्हें टॉर्चर न किया जाए. वीडियो में युवती ने आरोप लगाया है कि उन्हें और उनके पति को राजनीतिक रसूख का फायदा उठाते हुए परेशान किया जा रहा है. वह पुलिस के डर से भागती फिर रही है. दूसरी तरफ, श्रीगंगानगर से सांसद निहालचंद मेघवाल ने युवती के दावों को खारिज किया है. इस संबंध में श्रीगंगानगर सांसद निहालचंद मेघवाल का कहना है कि वह न तो इस लड़की को और न ही उनके परिवार को जानते हैं. उनका कहना है कि इस बारे में उनसे किसी ने संपर्क भी नहीं किया, ऐसे में उनका नाम क्यों लिया जा रहा है, यह समझ से बाहर है.