अमिताभ बच्चन से कंटेस्टेंट ने जया बच्चन को लेकर पूछा लिए ऐसा सवाल, बिग बी बोले- 'इसी वक्त वापस चली जाएं...'
टीवी का फेमस क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' अबतक न जानें किनते लोगों को मालामाल बना चुका है। ये शो लंबे वक्त से दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है। वहीं 'कौन बनेगा करोड़पति' का सीजन 13 भी दर्शकों का खूब मनोरंज कर रहा है। केबीसी 13 का ये 'स्टूडेंट स्पेशल वीक' (KBC Student Special Week) सप्ताह चल रहा हैं। इस दौरान देश के कोने-कोने से आए बच्चों ने शो के होस्ट अमिताभ बच्चन के पूछे गए सवालों के जवाब दिए। खेल के दौरान बिग बी न सिर्फ कंम्प्यूट पर दिए सवाल कंटेस्टेंट से पूछते हैं बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में खूब बातें करते हैं। वहीं बिग बी के इस स्वाभाव के चलते साथ छोटा हो या बड़ा हर कोई उनके काफी खुलकर बात करता है। लेकिन इस बार शो में एक छोटे कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन से ऐसा सवाल कर दिया कि वह महानायक ने उन्हें शो से जाने के लिए कह दिया।टीवी का फेमस क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' अबतक न जानें किनते लोगों को मालामाल बना चुका है। ये शो लंबे वक्त से दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है। वहीं 'कौन बनेगा करोड़पति' का सीजन 13 भी दर्शकों का खूब मनोरंज कर रहा है। केबीसी 13 का ये 'स्टूडेंट स्पेशल वीक' (KBC Student Special Week) सप्ताह चल रहा हैं। इस दौरान देश के कोने-कोने से आए बच्चों ने शो के होस्ट अमिताभ बच्चन के पूछे गए सवालों के जवाब दिए। खेल के दौरान बिग बी न सिर्फ कंम्प्यूट पर दिए सवाल कंटेस्टेंट से पूछते हैं बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में खूब बातें करते हैं। वहीं बिग बी के इस स्वाभाव के चलते साथ छोटा हो या बड़ा हर कोई उनके काफी खुलकर बात करता है। लेकिन इस बार शो में एक छोटे कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन से ऐसा सवाल कर दिया कि वह महानायक ने उन्हें शो से जाने के लिए कह दिया।