UGC NET 2021: यूजीसी नेट परीक्षा आज से शुरू, यहां चेक करें ड्रेस कोड और अन्य दिशा-निर्देश

UGC NET 2021: यूजीसी नेट परीक्षा आज से शुरू, यहां चेक करें ड्रेस कोड और अन्य दिशा-निर्देश

 यूजीसी नेट 2021 परीक्षा आज से यानी कि 20 नवंबर, 2021 से शुरू हो रही है। यह परीक्षा कल से शुरू होकर 5 दिसंबर, 2021 तक आयोजित की जाएगी। वहीं परीक्षा आयोजित कराने वाली एजेंसी यानी कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कल से देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का संचालन करेगी। इसके साथ ही एग्जाम से जुड़े दिशा-निर्देश और ड्रेस कोड भी जारी कर दिया गया है। ऐसे में, जो भी उम्मीदवार यूजीसी नेट 2021 एग्जाम के लिए उपस्थित होने वाले, वे आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर यह डिटेल्स चेक कर सकते हैं।

अंत में लेकिन सबसे अहम कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए, उम्मीदवारों को फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही अपनी हैंड सैनिटाइज़र की बोतल साथ रखना चाहिए और परिसर के अंदर और बाहर सामाजिक दूरी बनाए रखना अनिवार्य होगा।

बता दें कि UGC NET 2021 परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। इसके तहत, सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित किया जाएगा। पहली शिफ्ट 1 का पेपर सभी छात्रों के लिए सामान्य होगा, जबकि शिफ्ट 2 का पेपर वैकल्पिक विषयों के लिए होगा।