बिहार में धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार, अनलॉक-6 के तहत लोगों को मिली अधिक रियायत

बिहार में धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार, अनलॉक-6 के तहत लोगों को मिली अधिक रियायत

 बिहार में धीमी होती कोरोना की रफ्तार और नए केस में कमी को देखते हुए सीएम नीतीश कुमार ने अनलॉक-6 के तहत लोगों को अधिक रियायत दी है. ऐसे में हम सभी बिहारवासियों को कोविड के अनुकूल व्यवहार के साथ सावधानी बरतना बेहद जरूरी है. लापरवाही के कारण ही केरल की हालत चिंताजनक बनी हुई है. देश के अधिकतर जगहों पर वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है, तो इसका असर अब बिहार में भी देखने को मिल रहा है. कोरोना के नए केस के साथ-साथ एक्टिव मामलों में भी कमी आ रही है. इस कमी को देखते हुए सीएम नीतीश कुमार ने अनलॉक-6 के तहत धार्मिक स्थल, विश्वविद्यालय, के साथ सभी प्रकार के सामाजिक, धार्मिक एवं  सांस्कृतिक आयोजन करने की अनुमती दी है. ऐसे में हम सभी को कोविड के अनुकूल व्यवहार के साथ सावधानी बरतना बेहद जरूरी है क्योंकि जरा सी लापरवाही भी बहुत भारी पड़ेगी.