बिहार परिवहन विभाग को मिले 465 चलंत दस्ता सिपाही

बिहार परिवहन विभाग को मिले 465 चलंत दस्ता सिपाही

 बिहार के परिवहन विभाग से एक बड़ी और अच्छी खबर सामने आ रही है. दरअसल, मंत्री शीला कुमारी  की अध्यक्षता में शनिवार को परिवहन विभाग के कार्यालय में चलंत दस्ता सिपाहियों का इंडक्शन (प्रेरण) कार्यक्रम का आयोजन किया गया.इसके साथ ही चलंत दस्ता सिपाही  (Mobile Squad Soldiers) के 34 सिपाहियों को मंत्री, परिवहन विभाग शीला कुमारी के हाथों नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. शेष चयनित सिपाही को 1 सितंबर को जिलों में नियुक्ति पत्र दिया जाएगा.इसके अलावा, परिवहन विभाग की मंत्री शीला कुमारी ने सभी नवनियुक्त चलंत दस्ता सिपाहियों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि अपने दायित्वों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करें.परिवहन विभाग के अंतर्गत चलंत दस्ता सिपाही के 496 रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु विभाग द्वारा अधियाचना केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) बिहार, पटना को भेजा गया था. लिखित परीक्षा एवं शरीरिक जांच में सफल होने के बाद 465 अभ्यर्थी चयन पर्षद द्वारा चयनित किए गए हैं