MNREGA में भ्रष्टाचार: 1.67 लाख की जगह लाभुक को मिला 42 हजार रुपया, DM ने जांच के दिए आदेश
बिहार के मुंगर में मनरेगा योजनाओं में भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ है. धांधली का पता तब चला जब बरियारपुर का एक लाभुक सोमवार को जिलाधिकारी के कार्यालय पहुंचा और उसने डीएम नवीन कुमार को मनरेगा योजना से पशु शेड निर्माण की बकाया राशि मांगने के लिए आवेदन सौंपा.मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को जिलाधिकारी (डीएम) नवीन कुमार ने बरियारपुर प्रखंड के अस्पताल टोला का भ्रमण किया था. इस दौरान ओम प्रकाश यादव नामक व्यक्ति ने बातचीत में डीएम को बताया कि यहां मनरेगा में एक पति-पत्नी लोगों को परेशान कर रहे हैं. इस पर डीएम ने कहा कि आप कल (सोमवार) समाहरणालय पहुंच कर मुझे इस बारे में आवेदन दें. उचित कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने ओम प्रकाश को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने देने का आश्वासन दिया. जिसके बाद सोमवार को ओम प्रकाश यादव ने डीएम नवीन कुमार के कार्यालय पहुंच उन्हें आवेदन दिया. इसमें उसने कहा कि बरियारपुर दक्षिणी पंचायत की रोजगार सेवक भारती देवी और उसके पति सुजीत कुमार के माध्यम से मैंने पशु शेड का निर्माण करवाया था. इसके लिए 42 हजार रुपये का भुगतान मेरे खाते में नहीं कर कैश पेमेंट की गई. जबकि सुजीत कुमार द्वारा मुझे योजना की शेष राशि नहीं दी गई. जबकि पशु शेड का निर्माण पर एक लाख 67 हजार रूपया देने की बात कही थी.