स्माग की चादर से ढका दिल्ली-एनसीआर, AQI 355 तक पहुंचा, यूपी-हरियाणा-राजस्थान भी वायू प्रदषूण से नहीं अछूते
उत्तर भारत में वायु प्रदूषण थमने का नाम नहीं ले रहा है। स्माग की चादर से दिल्ली-एनसीआर ढकी हुई है। वायु गुणवत्ता की 'बेहद खराब' श्रेणी बरकरार है। आज भी एयर क्वालिटी इंडेक्स 355 के पास रहा है। गुरुवार को भी दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में एयर इंडेक्स 300 के पार रहा। हालांकि, माना जा रहा है कि हवा की रफ्तार बढ़ने पर रविवार से प्रदूषण घटने लगेगा। इतना ही नहीं दिल्ली सरकार ने प्रदूषण को कम करने के लक्ष्य से शुक्रवार से रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत कर दी है। यूपी-हरियाणा, बिहार राजस्थान के कई इलाकों में भी हवा जहरीली हो चुकी है। लगातार एक्यूआई स्तर बढ़ रहा है। तो आइए जानते हैं कि उत्तर भारत में स्थित राज्यों के किन-किन इलाकों में कितना पहुंचा एक्यूआई।दिल्ली एनसीआर में स्थित आनंद में विहार में 393 तक एक्यूआई आज सुबह आठ बजे तक दर्ज किया गया है। जो बेहद खराब श्रेणी में आता है। आइटीओ में भी स्थिति ठीक नहीं है। यहां पर 378 तक एयर क्वालिटी इंडेक्स पहुंचा। इसके साथ ही आइजीआई एयरपोर्ट पर 349 के पास एक्यूआई दर्ज किया गया है।