बाबा नगरी में बहुत जल्द शुरू होगा देवघर मार्ट
बाबा नगरी में बहुत जल्दी देवघर मार्ट की शुरुआत होने वाली है. यह एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म होगा. जिसके जरिये देवघर के स्थानीय कारीगरों की ओर से तैयार वस्तुओं को बेचा जाएगा. देवघर के स्थानीय कारीगरों और कलाकारों के उत्पाद को ग्लोबल मार्केट तक पहुंचाने के मकसद से देवघर मार्ट की शुरूआत होने जा रही है. अब आधुनिक तकनीक से परंपरागत हस्तशिल्प को जोड़कर उन्नत बनाया जाएगा. इसके लिए देवघर मार्ट जैसा बड़ा ऑनलाइन प्लेटफार्म लॉन्च किया जाएगा. इसे लेकर देवघर में एक चौपाल का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री, JSLPS, उद्योग विभाग, कारीगर और कलाकारों समेत सभी संस्थाओं से विचार विमर्श किया गया, कि कैसे इस बेहतर प्लेटफार्म का इस्तेमाल किया जा सके.देवघर मार्ट एक ऐसा ऑनलाइन हाट और बाजार होगा, जहां स्थानीय कारीगर और हस्तशिल्प कलाकार अपने सामान बगैर किसी बिचौलियों की मदद के बेच सकते हैं. इसका मकसद विभिन्न ट्रेड के हस्तशिल्पियों, कारीगरों और अन्य पारंपरिक उद्योगों से जुड़े महिलाओं को प्रशिक्षित कर समाज की मुख्य धारा में लाने की कोशिश है. जिले के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के मुताबिक इस पहल से देवघर के बांस कला, लोहागिरी के अलावा अन्य घरेलू उद्योगों को बेहतर प्लेटफार्म दिया जाएगा.