अब झारखंड की तसर साड़ियां होंगी पॉपुलर, पहली बार उत्पादन हुआ शुरू

अब झारखंड की तसर साड़ियां होंगी पॉपुलर, पहली बार उत्पादन हुआ शुरू

झारखंड के रेशम के धागों को पिरोकर अब उसे खूबसूरत साड़ियों का रूप दिया जा रहा है और पहली बार झारखंड के तसर से राज्य में ही वस्त्र निर्माण का कार्य शुरू हुआ है. इससे पहले तक राज्य में सिर्फ तसर का उत्पादन होता था.मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि झारखंड राज्य खादी बोर्ड की यह नई पहल है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन  के आदेश के बाद बोर्ड के चांडिल स्थित उत्पादन और प्रशिक्षण केंद्र में पहली बार तसर साड़ियों का उत्पादन शुरू किया गया है. ये साड़ियां गुणवत्ता में काफी अच्छी मानी जा रही हैं.उन्होंने बताया कि चांडिल के केंद्र में तसर धागों की बुनाई और फिर उसकी डिजाइनिंग तक का काम किया जा रहा है. अभी उत्पादन सीमित मात्रा में है लेकिन इसका उत्पादन बढ़ाने की योजना है. बोर्ड अब आमदा और कुचाई के प्रशिक्षण और उत्पादन केंद्रों में भी साड़ियों के उत्पादन पर ध्यान केन्द्रित कर रहा है. इससे राज्य के बुनकरों को रोजगार और झारखंड में बनी साड़ियों को बाजार मिलेगा.