कोरोना महामारी के बीच 'स्वच्छ भारत' को भूल मत जाना, पीएम मोदी ने मन की बात में लोगों को दिलायी याद

कोरोना महामारी के बीच 'स्वच्छ भारत' को भूल मत जाना, पीएम मोदी ने मन की बात में लोगों को दिलायी याद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात मासिक रेडियो कार्यक्रम के 80वें संस्करण के दौरान राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि वे कोरोनोवायरस महामारी (कोविड -19) के बीच स्वच्छ भारत पहल को न भूलें. उन्होंने कहा कि देश में 62 करोड़ से अधिक लोगों को टीका लगाया गया है. हमें कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना जारी रखना चाहिए. मेरे प्यारे देशवासियों, इस कोरोना काल के दौरान, स्वच्छता के असंख्य पहलुओं पर हमें ध्यान देना चाहिए था.उन्होंने कहा कि मुझे लगता है, शायद इसमें कमी देखी गयी. मुझे यह भी लगता है कि हमें स्वच्छता अभियान को जरा भी कम नहीं होने देना चाहिए. प्रधानमंत्री ने 'स्वच्छ भारत' बनाने की दिशा में पहल की सराहना की. स्वच्छ भारत पहल के प्रति केंद्र की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए, प्रधानमंत्री ने पिछले कुछ वर्षों से भारत की 'स्वच्छता' रैंकिंग में शीर्ष स्थान बनाये रखने के लिए इंदौर की सराहना की.