रिलीज के तीसरे दिन 'ग्राउंड जीरो' ने दिखाया जलवा ! कमाए इतने करोड़ रूपए !

Ground Zero Box Office Day 3: रिलीज के तीसरे दिन 'ग्राउंड जीरो' ने दिखाया जलवा ! कमाए इतने करोड़ रूपए !
बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी इंडस्ट्री के फेमस स्टार्स में से हैं। इमरान ने पर्दे पर एक रोमांटिक हीरो की छवि बनाई है। यही नहीं इमरान को बॉलीवुड का सीरियल किसर भी कहा जाता है। लेकिन अब इमरान 'ग्राउंड जीरो' के साथ अपनी इसी इमेज को तोड़ने में लगे हैं। इमरान की 'ग्राउंड जीरो' 25 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इस मूवी को क्रिटिक्स और दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। ऐसे में अब इमरान की फिल्म 'ग्राउंड जीरो' के तीसरे दिन के कलेक्शन सामने आ चुके हैं। तो चलिए जानते हैं वीकेंड पर इसने बॉक्स ऑफिस पर इसने कितना कमा लिया।इमरान हाशमी की 'ग्राउंड जीरो' बीएसएफ ऑफिसर नरेंद्र नाथ दुबे पर बनी है.
इमरान ने मूवी में नरेंद्र नाथ का रोल प्ले किया है। 'ग्राउंड जीरो' में दिखाया गया कि कैसे उन्होंने आतंकी गाजी बाबा को मौत के घाट उतारा था। कलेक्शन की बात करें तो 'ग्राउंड जीरो' ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की थी, लेकिन वीकेंड में इसने अपना पूरा गेम ही पलट दिया। पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसने 1.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। दूसरे दिन यानी शनिवार को इसने 1.9 करोड़ रुपये कमाए। वहीं, अब इसके तीसरे दिन के कलेक्शन सामने आ चुके हैं। फिल्म को वीकेंड का पूरा फायदा मिलता नजर आया। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, 'ग्राउंड जीरो' ने रविवार को खबर लिखने तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 2.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
ऐसे में अब इसका टोटल कलेक्शन 5.20 करोड़ रुपये हो चुका है। उम्मीद है कि फाइनल आंकड़े और भी बेहतर होंगे।इमरान हाशमी ने अपने करियर में कई फिल्में की हैं। इमरान ने सेल्फी और टाइगर 3 के करीब 2 साल बाद 'ग्राउंड जीरो' के साथ थिएटर्स में फिर से लौटे हैं। मूवी में अपनी एक्टिंग का दम दिखाने में कोई कमी नहीं छोड़ी। बता दें कि इमरान हाशमी की 'ग्राउंड जीरो' का बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की 'जाट' और अक्षय कुमार की 'केसरी 2' से तगड़ा मुकाबला है। दोनों ही फिल्में बेहतर कमाई कर रही हैं।