गोपालगंज में जारी है बाढ़ का सितम, 6 प्रखंड के हजारों परिवार प्रभावित

गोपालगंज में जारी है बाढ़ का सितम, 6 प्रखंड के हजारों परिवार प्रभावित

 बिहार के गोपालगंज में बाढ़ का पानी  कम होने का नाम नहीं ले रहा है. तीन दिन पहले बाल्मीकि नगर बैराज से 4 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया था. वह पानी अभी भी गोपालगंज  के कई गांव में फैला हुआ है, जिससे गोपालगंज सदर अनुमंडल के 6 प्रखंड बाढ़ से प्रभावित हैं. माझा प्रखंड के गौसिया पंचायत के कई वार्डों में लोगों का हाल बुरा है. यहां पर कई घर बाढ़ में डूब गए हैं. कुछ घर और झोपड़ियां बाढ़ के बीच में बचे जरूर हैं, लेकिन वहां पर भी लोगों की जिंदगी जद्दोजहद में कट रही है.यहां पर 5×5  के बांस के चचरे पर परिवार के लोगों की जिंदगी सिमट कर रह गई है. झोपड़ियों में पानी भरा है तो आसपास के इलाके भी पूरी तरह से जलमग्न हैं. वहीं, लगातार बारिश हो रही है. घर के सभी सदस्य बांस के चचरे पर ही पीएम उज्जवला योजना के तहत मिले गैस पर खाना बना रहे हैं और जब खाना बन जाता है तब इस चूल्हे को हटा दिया जाता है, फिर परिवार के सभी सदस्य इस बांस के चचरे पर शिफ्ट के अनुसार सोते हैं. ऊपर से बारिश और नीचे से पानी, जिसकी वजह से परिवार के तीन सदस्य सो पाते हैं तो वहीं बाकी सदस्य जागकर रात काटते हैं. बाढ़ पीड़ितों का आरोप है कि उनको न तो जिला प्रशासन के द्वारा प्लास्टिक की सीट मिली है और न ही कोई सरकारी सहायता.