NDA में मतभेद के बाद JDU में अंर्तकलह जारी, ललन सिंह-आरसीपी सिंह में टकराव
जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और केंद्रीय मंत्री आर.सी.पी. सिंह के बीच तकरार पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक के दौरान भी जारी रहा. रविवार शाम पटना में पार्टी के कर्पूरी सभागार में बैठक हुई.JDU के महासचिव के.सी. त्यागी ने कहा कि जाति आधारित जनगणना JDU के लिए सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा है और नीतीश कुमार को देश में प्रचार शुरू करना चाहिए. अगर BJP जाति आधारित जनगणना करने के लिए तैयार नहीं है, तो JDU कार्यकर्ताओं को सड़कों पर उतरने को तैयार रहना चाहिए. पार्टी को आंदोलन की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए.सूत्रों ने बताया कि जब त्यागी ने बैठक में यह सुझाव दिया तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुपचाप उनका भाषण सुन रहे थे. जब केंद्रीय मंत्री आर.सी.पी सिंह आए तो उन्होंने त्यागी के सुझाव को सिरे से नकार दिया.केंद्रीय मंत्री आर.सी.पी सिंहकहा कि केंद्र में एनडीए की सरकार है और JDU गठबंधन सहयोगी है. हमें हमारी अपनी सरकार के खिलाफ नहीं जाना चाहिए. जब उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ने की बात आई, तो आरसीपी सिंह सहित सभी नेताओं ने सर्वसम्मति से कहा कि JDU को चुनाव लड़ना चाहिए.