50 लाख की लॉटरी बताकर 37 लाख रुपए की ठगी, इनाम के लिए शख्स ने बेच दिया घर-जमीन

50 लाख की लॉटरी बताकर 37 लाख रुपए की ठगी, इनाम के लिए शख्स ने बेच दिया घर-जमीन

सुपौल. बिहार के दो ठगों ने बंगाल के एक शख्स को 50 लाख रुपया पुरस्कार की राशि देने के एवज में 37 लाख की ठगी कर ली. बेटे की किडनी की बीमारी से जूझ रहे पिता ने पैसे के लोभ में सुपौल के दो ठगों को अपना घर, गाड़ी सब बेच कर रुपये दे डाले लेकिन जब उन्हें पुरस्कार का पैसा नहीं मिला तो पिता ने बंगाल के फरक्का थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. सुपौल के वार्ड नंबर चार से दो ठगों को अब गिरफ्तार किया गया है.दरअसल पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के फरक्का थाना फरक्का बैरेज प्रोजेक्ट निवासी गोविंदा प्रमाणीक के बेटे का दोनों किडनी फेल हो गया है जिसके बाद वो पैसे के अभाव में काफी चिंतित थे.  डॉक्टरों ने उन्हें उनके बच्चे की किडनी जल्द से जल्द ट्रांसप्लांट करने को कहा लेकिन पैसे के अभाव में वो किडनी का ट्रांसप्लांट नही करवा रहे थे. इसी बीच उन्हे उदय ई-कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड से एक कॉल आया जिसमें उन्हें प्रथम प्राइज के रूप में 50 लाख 8 हजार रूपये का ऑफर दिया. कंपनी द्वारा बीमार बेटे से संबंधित डाक्टर का पर्चा सहित अन्य कागजात और फोटो की भी मांग की गई.