पति ने की बेवफाई, बॉयफ्रेंड ने दिया धोखा! तलाक के बाद गिर कर उभरी रश्मि देसाई
टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई अपनी अदाकारी के कारण टीवी की दुनिया की सबसे मंहगी एक्ट्रेस में से एक हैं। एक्ट्रेस अपने काम के साथ साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहीं। रश्मि देसाई को लेकर कई विवाद उभरे लेकिल एक्ट्रेस ने डटकर सामना किया और खुद को निखार कर बाहर किया।बिग बॉस 13 में रश्मि देसाई ने शानदार पारी खेली। इस दौरान हम सभी ने देखा कि वह महिलाओं के लिए एक प्रेरणा है क्योंकि जहां कुछ लोग धोखे-बेवफाई से परेशान होकर जिंदगी हार जाते हैं वहीं एक्ट्रेस ने अपनी जिंदगी में हुई घटनाओं को सबक के तौर पर लिया और आगे बढ़ी।एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने सबसे ज्यादा सुर्खियां तब बटौरी जब उन्होंने उतरन के अपने को स्टार नंदीश संधु के संग शादी रचाई। दोनों ने एक दूसरे को लंबे समय तक डेट किया और फिर शादी की। ये शादी 4 साल तक भी नहीं टिक सकी। रश्मि देसाई के अनुसार वह नंदीश संधु के अन्य लड़कियों के साथ रिश्तों को लेकर काफी परेशान हो गयी थी। इसके अलावा नंदीश संधु का ओवर पजेसिव नेचर भी एक्ट्रेस को पसंद नहीं आ रहा था। दोनों के बीच लगातार झगड़े हो रहे थे और आखिर में रश्मि ने नंदीश संधु से अलग होने का फैसला किया।