बिहार में BPSC के जरिए होगी 45 हजार हेड शिक्षकों की भर्ती, CM नीतीश ने कैबिनेट बैठक में लिया फैसला

बिहार में BPSC के जरिए होगी 45 हजार हेड शिक्षकों की भर्ती, CM नीतीश ने कैबिनेट बैठक में लिया फैसला

 बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की अहम बैठक हुई. इस बैठक में सरकार ने कई अहम फैसले लिए हैं. अरसे बाद एक बार फिर से बिहार सरकार ने फैसला किया है कि राज्य में शिक्षकों की नियुक्ति बिहार लोकसेवा आयोग  के जरिए होगी.जानकारी के अनुसार, करीब 45 हजार पदों पर बीपीएससी के माध्यम से सीधी भर्ती होगी. इससे पहले साल 1994 में बीपीएससी ने शिक्षकों की बहाली की थी. दरअसल, शिक्षा विभाग ने कुछ दिन पहले ही बीपीएससी के जरिए प्रधानशिक्षक और प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति की घोषणा की थी.