RJD में गुटबाजी पर तेजस्वी का सख्त संदेश, कहा-'छोटे-छोटे मतभेद को भूलकर आगे बढ़ना होगा'
आरजेडी में सबकुछ सामान्य दिखाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन पार्टी में सबकुछ सामान्य नहीं दिख रहा है. तेजप्रताप यादव सोशल मीडिया (Social Media) के जरिये लगातार संदेश देकर मामले की गंभीरता को जाहिर कर रहे हैं.हाल ही में तेजप्रताप यादव ने आरजेडी से अलग अपना एक संगठन भी तैयार कर लिया है. हालांकि, तेजस्वी ने ये कहकर मामला शांत कराने की कोशिश जरूर की है कि छोटे मतभेद को मिटाकर पार्टी की मजबूती के लिए साथ मिलकर काम करना होगा.छात्र आरजेडी से नाता टूटने के बाद तेजप्रताप अपने लिए अलग सियासी जमीन खोज रहे हैं. राजनीति में अपनी हैसियत बरकरार रखने के लिए तेजप्रताप ने अपना अलग संगठन भी तैयार कर लिया है. तेजप्रताप भले ही नए संगठन को आरजेडी के बैक सपोर्ट के लिए बना संगठन बता रहे हों लेकिन आरजेडी में इस बात को गंभीरता से लिया जा रहा है.