आरा में बोले चिराग पासवान- जातिवादी सोच से पीड़ित हैं सीएम नीतीश कुमार
आरा. लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई के सांसद चिराग पासवान ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ एक बार फिर से हमला बोला है. आशीर्वाद यात्रा के नौवें चरण के दूसरे दिन आरा में प्रेसवार्ता के दौरान चिराग ने जातिगत जनगणनाके सवाल पर नीतीश कुमार को घेरा. चिराग ने कहा कि मुख्यमंत्री जी पूरी तरीके से जातिवादी सोच रखते हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री की नैतिक जिम्मेदारी होती है कि वो प्रदेश को एकजुट करके चलें, जातियों को एक साथ लेकर चलें लेकिन मुख्यमंत्री ही हम लोगों को जातियों में बांटने का काम कर रहे हैं.चिराग ने राजधानी एक्सप्रेस में बनियान में घूमने वाले विधायक गोपाल मंडल के मामले में कहा कि सीएम दलित को महादलित, पिछड़ा को अतिपिछड़ा करते हैं तो उनके विधायक ऐसी जातिवादी सोच रखते है कि जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल करते हैं. ये उनकी मानसिकता को दर्शाता है और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. मैं इसका पक्षधर हूं. चिराग ने कहा कि कहीं उन्हें सत्ता का गुरूर है सत्ता का नशा है जो कि विधायक जी ऐसे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं. एनडीए गठबंधन पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पता नहीं क्यों मुझसे व्यक्तिगत रूप से इतने नाराज है कि नही मेरा फोन उठाते और नही मिलने का समय नहीं देते है. मैंने तो सिर्फ और सिर्फ उनके नीतियों का विरोध किया है. मैं हमेशा पक्षधर रहा हूं कि आप नीतियों का विरोध कीजिए ना लेकिन नीतीश जी ने मेरी पार्टी को तोड़ा, मेरे परिवार को तोड़ा.