बिहार पंचायत चुनाव: पहले चरण के लिए 10 जिलों के 12 प्रखंडों में नामांकन प्रक्रिया शुरू
बिहार पंचायत चुनावके पहले चरण के लिए नामांकन गुरुवार से शुरू हो गया. इसको लेकर तमाम दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं. उम्मीदवार ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से नामांकन कर सकते हैं. पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों में नामांकन पत्र 8 सितंबर तक दाखिल किए जा सकेंगे. 11 सितंबर नामांकन पत्रों की समीक्षा की अंतिम तारीख है. 13 सितंबर तक नामांकन पत्र वापस लिया जा सकता है और उसी दिन प्रत्याशियों की अंतिम सूची भी जारी होगी और उनको प्रतीक चिन्ह आवंटित किया जाएगा. बता दें कि इस चरण का मतदान 24 सितंबर को होगा.गौरतलब है कि उम्मीदवारों को ऑनलाइन नामांकन की सुविधा भी दी गई है. इसके लिए निर्वाचन आयोग की वेबसाइट http://sec.bihar.gov.in पर जाकर आवश्यक प्रक्रिया पूरी करनी होगी. इसका प्रिंट लेकर निर्वाची पदाधिकारी के पास जमा करना होगा. नामांकन का समय सुबह 10 से शाम 4 बजे तक होगा. वहीं, प्रथम चरण के मतदान के बाद मतगणना 26 एवं 27 सितंबर को होगी.मालूम हो कि बुधवार को सभी संबंधित जिलों के जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी, पंचायत द्वारा चुनाव को लेकर सूचना का प्रकाशन किया गया. नामांकन के लिए जारी दिशा- निर्देश के अनुसार उम्मीदवार नामांकन के लिए एक गाड़ी ही लेकर जा सकता है. इससे साथ ही नामांकन में कोविड नियमों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है.गौरतलब है कि पहले चरण में रोहतास जिले के दावथ व संझौली प्रखंड, कैमूर के कुदरा प्रखंड, गया के बेलागंज व खिजरसराय प्रखंड, नवादा के गोविंदपुर प्रखंड, औरंगाबाद के औरंगाबाद प्रखंड, जहानाबाद के काको प्रखंड, अरवल के सोनभद्र-बंशी-सूर्यपुर प्रखंड, मुंगेर के तारापुर प्रखंड, जमुई के सिकंदरा प्रखंड एवं बांका के धोरैया प्रखंड में चुनाव होगा.