'जनता दरबार पॉलिटिक्स'! NDA में जनता की फरियाद सुनने की होड़

'जनता दरबार पॉलिटिक्स'! NDA में जनता की फरियाद सुनने की होड़

 बिहार में इन दिनों जनता दरबार का क्रेज परवान पर है. एनडीए के घटक दल अपने-अपने तरीके से जनता दरबार लगा रहे हैं. वहीं, कुछ अन्य दलों ने भी कार्यकर्ता दरबार की शुरुआत की है. बता दें कि चुनाव में अभी वक्त है लेकिन एनडीए के घटक दलों के बीच जनता को रिझाने की होड चरम पर है. लंबे समय से बंद जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम की शुरुआत फिर से हो चुकी है. पटना में सीएम नीतीश (Nitish Kumar) हर सोमवार जनता की फरियाद सुन रहे हैं. इस दौरान फरियादियों को दूसरे जिलों से पटना लाने और उनके खाने-पीने तक की व्यवस्था तक सरकार की ओर से की जाती है. वहीं, नीतीश कुमार के जनता दरबार कार्यक्रम के शुरु होने के बाद बीजेपी (BJP) ने भी सहयोग कार्यक्रम की शुरुआत कर दी है. हालांकि, इससे पहले भी बीजेपी की ओर से सहयोग कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है लेकिन अब पार्टी की ओर से सहयोग कार्यक्रम में बीजेपी कोटे के मंत्रियों को कार्यकर्ता और जनता की समस्या सुलझाने के लिए हफ्ते में एक दिन का समय पार्टी कार्यालय में देना अनिवार्य कर दिया गया है.  इधर, बीजेपी के इस अभियान ने जेडीयू की भी आंखें खोल दी हैं. जेडीयू ने भी हफ्ते में चार दिनों तक अपने कोटे के मंत्रियों का कार्यकर्ता दरबार लगाने का फैसला लिया है. इस दौरान अगर कोई सामान्य फरियादी भी आता है तो मंत्री उसकी भी शिकायतें दूर करने की कोशिश करेंगे. पार्टी की तरफ से मंगलवार से शुक्रवार तक सभी मंत्रियों का सिड्यूल जारी कर दिया गया है. हालांकि, ये पहला मौका नहीं है जब जेडीयू की ओर से कार्यकर्ता दरबार लगाया जा रहा. इससे पहले भी जेडीयू की ओर से कार्यकर्ता दरबार लगाने की कोशिश की गई थी लेकिन मंत्रियों की व्यस्तता के कारण वो कोशिश सफल नहीं हो सकी.उधर, बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर पर प्रसाद अपना अलग जनता दरबार लगा रहे हैं. हरेक मंगलवार को तारकिशोर प्रसाद आम लोगों की फरियाद अपने आवास पर सुनते हैं और समस्याओं का समाधान करते हैं. दूसरी तरफ, अबतक जनता दरबार फार्मेट से दूर रहनेवाले जीतन राम मांझी ने भी जनता दरबार लगाने का फैसला लिया है. मांझी की पार्टी हम कोटे से सरकार में मंत्री संतोष सुमन और पार्टी के विधायक भी पार्टी ऑफिस में जनता दरबार की जल्द शुरुआत करेंगे. पार्टी ने हर मंगलवार को जनता दरबार लगाने का फैसला लिया है.