कोरोना की तीसरी लहर के अलर्ट के बीच दिल्ली में एक सितंबर से खुलेंगे स्कूल

कोरोना की तीसरी लहर के अलर्ट के बीच दिल्ली में एक सितंबर से खुलेंगे स्कूल

दिल्ली में चरणबद्ध तरीके से स्कूल खोले जायेंगे. एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार दिल्ली सरकार ने कक्षा नौ से 12वीं तक के बच्चों के लिए एक सितंबर से स्कूल खोलने का फैसला किया है, जबकि कक्षा 6-8 तक के बच्चों के लिए सितंबर आठ से स्कूल खोले जायेंगे. प्राइमरी स्कूल कब खुलेगा इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गयी है.दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने मीडिया को बताया कि स्कूल आने के लिए बच्चों को बाध्य नहीं किया जायेगा. जो बच्चे स्कूल आयेंगे उन्हें अभिभावकों की सहमति देनी होगी. स्कूलों में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जायेगा और बच्चों के सोशल डिस्टेंसिंग रखना अनिवार्य होगा. एक सितंबर से स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थानों को खोलने की इजाजत दे दी गयी है.रतलब है कि दिल्ली डिजास्टर कमेटी द्वारा बनायी गयी एक्सर्ट कमेटी ने यह सिफारिश की है कि दिल्ली में फेजवाइज स्कूलों को खोला जाये. एक्सपर्ट कमेटी का कहना था कि स्कूलों को सभी कक्षाओं के लिए खोला जा सकता है, लेकिन सबसे पहले चरण में सीनियर क्लास के बच्चों को बुलाया जाये, उसके बाद मीडिल स्कूल के बच्चों के लिए स्कूल खोजा जाये और अंत में छोटे बच्चों के लिए स्कूल खोला जाये.