JDU में ललन राज! आरसीपी सिंह के 2 सहयोगियों की अहम पदों से छुट्टी

JDU में ललन राज! आरसीपी सिंह के 2 सहयोगियों की अहम पदों से छुट्टी

बिहार की सत्ताधारी पार्टी जनता दल यूनाइटेड में इन दिनों संगठन स्तर पर कई अहम बदलाव हो रहे हैं. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर ललन सिंह  के काबिज होने के बाद गुरुवार को विभिन्न विंगों की एक मूल्यांकन बैठक हुई.इस बैठक में केंद्रीय मंत्री आर.सी.पी. सिंह के करीबी अनिल कुमार सिंह और चंदन सिंह को राज्य महासचिव के अहम पदों से हटाने का फैसला लिया गया. जानकारी के अनुसार, ललन सिंह अपनी नियुक्ति के बाद पार्टी के प्रमुख पदों से छह से अधिक अधिकारियों को पहले ही हटा चुके हैं और सभी को आर.सी.पी सिंह का भरोसेमंद व्यक्ति माना जाता है.जदयू अध्यक्ष ने पार्टी के विभिन्न विंगों की एक मूल्यांकन बैठक में दो अहम नेताओं की उनके पदों से छुट्टी करने के बाद उनकी जगह नवीन कुमार आर्य और मृत्युंजय कुमार को जिम्मेदारी सौंपी है. इसके साथ ही ललन सिंह ने उनके करीबी माने जाने वाले वासुदेव कुशवाहा और मनीष कुमार को भी अहम पद दिए हैं.इस बैठक में ललन सिंह ने पार्टी के नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि हम किसी को भी बर्दाश्त नहीं कर सकते जो जमीन पर पार्टी को मजबूत करने के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी लोकसभा और विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारी पदों को भंग कर देगी.उन्होंने कहा कि हम एक जिले में दो प्रभारियों को नामित करेंगे और वे संगठन को मजबूत करने के लिए जिलाध्यक्ष के साथ मिलकर काम करेंगे. इसी तरह, विभिन्न विंग के प्रमुख जिला अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्षों और ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मिलकर काम करें