बिहार में सफाई कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी, राजनीतिक दलों से की सहयोग की अपील
बिहार में शहरी निकायों के नगर निगम कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल चौथे दिन भी जारी है. सभी वर्गों के कर्मचारियों ने स्थायीकरण, न्यूनतम वेतन और अपनी कई मांगों को लेकर मोर्चा खोल रखा है. कर्मचारियों का कहना है कि जबतक उनकी मांग नहीं मानी जाएगी वह हड़ताल जारी रखेंगे. गौरतलब है कि बिहार लोकल बॉडीज कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा एवं बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के संयुक्त नेतृत्व में पटना नगर निगम सहित राज्य के सभी नगर निकायों के कर्मचारी हड़ताल पर हैं.मोर्चा के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह, महामंत्री अमृत प्रसाद और श्यामलाल प्रसाद का कहना है कि जब तक मांगों पर सरकार फैसला नहीं ले लेती है, तब तक संपूर्ण नगर निकायों में अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी.वहीं आज हड़ताली कर्मचारियों का जत्था अलग-अलग राजनीतिक दलों के कार्यालयों का रुख करेगा. कर्मचारी राजनीतिक दलों के कार्यलयों में जाकर अपनी मांगों का ज्ञापन उन्हें सौपेंगे. कर्मचारी सफाई मजदूरों के पद को पुनर्जीवित करने और वर्षों से कार्यरत दैनिक मजदूरों को नियमित करने से संबंधित मांगों के बारे में उनसे सहयोग देने की अपील करेंगे.